व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
मिथिलांचल परंपरा के साथ स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
Doorbeen News Desk: शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर में सोमवार को स्थानांतरित शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक अभिषेक प्रिय, दीपक कुमार पासवान एवं शिक्षिका संगम कुमारी को मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला, डायरी, कलम एवं मिष्ठान भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए नए विद्यालय में योगदान हेतु विरमित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने की। जबकि मंच संचालन मध्य विद्यालय बल्लीपुर के प्रधानाध्यापक मदन कुमार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्रधानाध्यापिका ने कहा कि स्थानांतरित शिक्षक विद्यालय परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। पठन-पाठन कार्य के दौरान उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नए विद्यालय में भी वे इसी निष्ठा और समर्पण के साथ शैक्षणिक कार्य करेंगे।

मंच संचालन करते हुए मदन कुमार ने कहा कि शिक्षक का स्थानांतरण सेवा प्रक्रिया का हिस्सा है। लेकिन सहकर्मियों से बिछड़ने का भाव हमेशा भावुक कर देता है। समारोह के दौरान वक्ताओं ने स्थानांतरित शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की और उनके अनुभवों को विद्यालय के लिए प्रेरणादायक बताया। इस विदाई सह-सम्मान समारोह में प्रमोद कुमार, नागेन्द्र कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रदीप भारती, रोशन रंजन, लता रावत, मो. मुस्तकीम, राहुल कुमार, प्रभात रंजन चौकी, रोहित आपले, मनीष कुमार सहित मध्य विद्यालय करवीर के एल.ई.डी. मिशन से जुड़े शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।







