टला हादसा, समस्तीपुर जंक्शन पर हाइड्रेंट पाइप से उत्पन्न संरक्षा चूक पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करे

टला हादसा, समस्तीपुर जंक्शन पर हाइड्रेंट पाइप से उत्पन्न संरक्षा चूक पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई

Doorbeen News Desk: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में रेल संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 की रात्रि को समस्तीपुर जंक्शन पर घटित एक घटना को मंडल प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधारात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की है।

विदित हो कि दिनांक 12.01.2026 को रात्रि 22:54 बजे ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के दौरान, प्लेटफार्म के मुजफ़्फ़रपुर छोर पर त्वरित वाटरिंग कार्य हेतु असुरक्षित रूप से रखा गया हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर कोच संख्या 142422 (लोको से 10वां कोच) में फंस गया। यह पाइप प्लेटफार्म और कोच बॉडी के बीच जाम हो गया तथा लगभग 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा, जिससे प्लेटफार्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हुईं।

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन एवं संबंधित तकनीकी विभागों द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। गैस कटर की सहायता से पाइप को काटकर सुरक्षित रूप से हटाया गया। प्रभावित कोच के निचले हिस्से में लैवेटरी क्षेत्र क्षतिग्रस्त पाया गया तथा पीछे के कोच का फुटबोर्ड भी मुड़ गया था।

आवश्यक मरम्मत, अंडरगियर की गहन जांच एवं फिटनेस सुनिश्चित करने के उपरांत ट्रेन को 00:35 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया। एहतियातन दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी ट्रेन के साथ लगाए गए। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

मंडल प्रशासन द्वारा इस घटना को एक गंभीर संरक्षा चूक मानते हुए निम्नलिखित कठोर कदम उठाए गए हैं—

1. संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के अनुसार दंड (Penalty) लगाया गया है।

2. परियोजना की देखरेख कर रहे SSE(वरीय अनुभाग अभियंता) के विरुद्ध रेल सेवक, अनुशासन एवं अपील नियम ( D&AR (Discipline & Appeal Rules) के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

3. घटना स्थल से सभी हाइड्रेंट एवं पाइप को तुरंत हटाकर रनिंग लाइन से सुरक्षित दूरी पर रखा गया है।

4. मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्मों पर रखे उपकरणों की सुरक्षा समीक्षा (Safety Audit) कराने एवं भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही को रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस घटना के कारण ट्रेन संख्या 13032 लगभग 90 मिनट तक निरुद्ध रही।

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक, ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि ” यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह घटना अत्यंत गंभीर है और इसमें जिम्मेदार पाए गए कर्मचारियों एवं ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। समस्तीपुर मंडल में संरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”

समस्तीपुर मंडल यात्रियों को आश्वस्त करता है कि सुरक्षित, संरक्षित एवं विश्वसनीय रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए मंडल प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *