व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
दरभंगा एयरपोर्ट के निकट लॉजिस्टिक पार्क बनेगा
Doorbeen News Desk: राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पटना शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग से घरों में बिजली आपूर्ति की परियोजना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इस परियोजना पर कुल 653 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना के तहत पेसू के अंतर्गत 13 प्रमंडल में भूमिगत केबल के जरिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं दरभंगा हवाई अड्डा के समीप लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब के निर्माण होगा। इसके अलावा संवाहक अनुज्ञप्ति (कंडक्टर लाइसेंस) के निर्गमन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को दसवीं पास के स्थान पर आठवीं पास निर्धारित करने के लिए बिहार मोटरगाड़ी नियमावली, 1992 में संशोधन को भी मंजूरी दी गई।

पटना रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण को मंजूरी: पटना रिंग रोड निर्माण के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 131-जी (कन्हौली-शेरपुर) के बीच छह लेन सड़क निर्माण के साथ बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कॉरिडोर के जंक्शन डेवलपमेंट (लंबाई डेढ़ किलोमीटर) कार्य के लिए 11 राजस्व ग्रामों में भूमि का अधिग्रहण करना है। इसका रकबा लगभग 185 एकड़ है। इसके लिए 284 करोड़ की लागत आएगी। राज्यांश 50 फीसदी देना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 142 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति दी है।
गयाजी आईएमसी को मिलेगी निर्बाध बिजली: बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन गयाजी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 220 केवी डीसी संचरण लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई। यह लाइन चंदौती ग्रिड उपकेंद्र से आईएमसी गयाजी तक बनेगी।इसके लिए 33.29 करोड़ रुपये की नई योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।






