मैनुअल हस्तशिल्प निर्माता कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण आयोजित

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

मैनुअल हस्तशिल्प निर्माता कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण आयोजित

Doorbeen News Desk: विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा प्रायोजित तथा मैनुअल हस्तशिल्प निर्माता कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित। डिजाइन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ताजपुर, समस्तीपुर में बांस शिल्प का प्रशिक्षण पिछले कई दिनों से संचालित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कारीगरों को बाजार की मांग के अनुरूप आधुनिक डिजाइनों की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में डिजाइनर प्रियंका सिंह एवं मास्टर ट्रेनर कुमारी किरण द्वारा कारीगरों को डिजाइन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

आज इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के पूर्व जिला महाप्रबंधक श्री अलख कुमार सिन्हा, मोटिवेशनल स्पीकर व आर्टिस्ट श्री कुंदन कुमार रॉय, उत्तम कुमार डायरेक्टर धन शक्ति द वंडर मिलिट्स, बृजेश कुमार डायरेक्टर प्रोग्रेसिव स्कूल राजकुमार सोशल वर्कर को आगमन हुआ।

श्री अलख कुमार सिन्हा ने कला को कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा उद्योग बताया और कलाकारों को एक जुट होकर व्यापक स्तर पर कार्य करने को प्रेरित किया।

कुंदन कुमार रॉय ने बताया कैसे पैकेजिंग, लेबलिंग, प्राइसिंग,ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग व सोशल मीडिया की मदद से इंटरनेशनल मार्केट में अंतराष्ट्रीय पहचान बनाई जा सकती है।

उत्तम कुमार ने मिलिएट्स से स्वास्थ्य संबंधी फायदे और इनकेभविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कारीगरों में प्रशिक्षण को लेकर अत्यंत उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *