जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर DDC ने किया कर्पूरी ग्राम का निरीक्षण

व्हाट्सएप ग्रुप में यहां क्लीक कर जुड़े

जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर DDC ने किया कर्पूरी ग्राम का निरीक्षण

Doorbeen News Desk: ​समस्तीपुर में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन समस्तीपुर पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त (DDC) समस्तीपुर,  सूर्य प्रताप सिंह द्वारा जननायक के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम का सघन भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु: उप विकास आयुक्त ने कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन एवं महाविद्यालय परिसर का जायजा लिया, जहां जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्पूरी ग्राम में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति को लेकर इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों को दिशा-निर्देश: DDC सूर्य प्रताप सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जननायक की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में अनुयायियों और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन की संभावना है। अतः परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को लंबित कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान  आशुतोष आनंद, निदेशक डीआरडीए,​ रजनीश कुमार राय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, रवि कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1), ​संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *