व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर में RPF ने गरीब रथ एक्सप्रेस से उतरे रोसड़ा के यात्री को शराब के साथ किया गिरफ्तार
Doorbeen News Desk: ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ समस्तीपुर व उत्पाद समस्तीपुर के संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी व कुल 23.25 लीटर विदेशी शराब के बरामदगी हुई। इस संबंध दिनांक 12-01-26 को आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के उप निरीक्षक पी के चौधरी , उत्पाद थाना समस्तीपुर के सउनि संजीत कुमार पासवान , ईआईबी पटना के राजेश कुमार व गुप्त सूचना की शराब की खेप आ रही है।
समस्तीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन में अपराधिक गतिविधि निगरानी करने के क्रम में एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में समस्तीपुर जंक्शन के साउथ साइड में स्थित सरकुलेटिंग एरिया में हनुमान मंदिर के बगल में अपने दो ट्राली बैग एक पिट्ठू बैग एक झोला व एक अन्य बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा। आरपीएफ/समस्तीपुर एवं उत्पाद समस्तीपुर एवं ई आईबी पटना की संयुक्त टीम द्वारा उसके पास पहुंचा व उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने लगी।

संयुक्त टीम दवरा बैग में रखे सामानों के बारे में पूछने पर कुछ स्पष्ट नहीं बता पाया, बाद उक्त व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम सुनील कुमार रोसड़ा थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर बताया।
बताया की गरीब रथ एक्स्प्रेस से उक्त शराब को लाया है व उसके पास मौजूद कुल 05 बैगो को खुलवाकर चेक करने पर उसमें विदेशी शराब की बोतल रखा पाया। जिसे मौके पर उत्पाद थाना के सउनि संजीत कुमार पासवान द्वारा जप्ती सूची तैयार किया बरामद कुल 05 ट्रोली बैगों/झोला में कुल 15 अदद रॉयल स्टैग डबल डार्क पेटी व्हिस्की प्रत्येक की धारिता 750 एम्एल व फॉर सेल इन हरियाणा ओनली तथा 16 अदद मैजिक मोमेंट ऑरेंज फ्लेवर वोडका प्रत्येक की धारिता 750 एम्एल व फॉर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा कुल 31 बोतल शराब को जप्त किया।

कुल बरामद शराब 23.25 लीटर। ,मौके पर सउनि संजीत कुमार पासवान उत्पाद थाना समस्तीपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया | बाद जप्त शराब , गिरफ्तार व्यक्ति के साथ उत्पाद थाना समस्तीपुर ले जाया गया , जहाँ सउनि संजीत कुमार पासवान उत्पाद के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर मामला पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद सामानों का विवरण :- बरामद शराब 23.25 लीटर बाद अनुमानित कीमत 24800 रुपया आँका गया ।
टीम में शामिल बल सदस्य :– पी के चौधरी उप निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर, सउनि संजीत कुमार पासवान उत्पाद थाना समस्तीपुर व स्टाफ , ईआईबी पटना के राजेश कुमार अवर निरीक्षक साथ स्टाफ।






