घूसखोरी की वायरल विडियो की जांच और कारवाई न होना सुशासन की सरकार पर प्रश्न चिन्ह -सुरेंद्र

व्हाट्सएप में जुडने के लिए क्लीक करें

घूसखोरी की वायरल विडियो की जांच और कारवाई न होना सुशासन की सरकार पर प्रश्न चिन्ह -सुरेंद्र

Doorbeen News News: घूसखोरी का विडियो वायरल हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया लेकिन न ही वायरल विडियो की जांच और न ही आरोपी पर कारवाई की गई है।
मामला ताजपुर अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति का है।

कर्मचारी का आवास ताजपुर अंचल के पास ही नेशनल हाईवे-चकपहाड़ रोड में है जहां अंचल के शादीपुर के चंदन कुमार सिंह अपने जमीन का दाखिल-खारिज, खाता-खेसरा आनलाइन करने के लिए मांगा जा रहा 25 हजार रूपए घूस के एवज में 10 हजार रुपए कर्मचारी को दे रहे हैं।

विडियो में दोनों पक्षों का वार्तालाप भी सुनाई दे रहा है जिसमें कर्मचारी शेष बचे 15 हजार रूपये भी मांग रहे हैं। यह विडियो सोशल साईट्स पर खूब वायरल हुआ। चर्चानुसार जिला के वरीय अधिकारी द्वारा सीओ को वायरल विडियो की जांच कर कारवाई के लिए भी निर्देशित किया गया।

लेकिन सप्ताह बीत गया वायरल विडियो की न जांच और न ही कारवाई हुई। भाकपा माले जांच टीम ने भी वायरल विडियो को सौ फीसदी सच कहकर घूसखोर कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग आलाधिकारियों से की है।

विडियो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा जारी टाॅल फ्री नंबर पर भी डाला गया है फिर कोई कारवाई नहीं दिख रहा है। सोशल साईट्स पर आरोपी कर्मचारी द्वारा खुद को बचने की नियत से घूस देने वाला व्यक्ति के नाम मैनेज पत्र लिखकर भेजा गया था, संयोग से वह पत्र भी वायरल हो रहा है और विडियो का शत प्रतिशत सही होने को प्रमाणित कर रहा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सुशासन की सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा, समस्तीपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से वायरल विडियो की जांच कर घूसखोरी के आरोपी ताजपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति को बर्खास्त कर सुशासन की सरकार के लिए नजीर पेश करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *