महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ´शशि` ने इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई ।

साथ ही डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा-स्रोत है । हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए । धर्म का उद्देश्य समन्वय होना चाहिए न कि अलगाव। धर्म जब तक हृदय के भीतर रहता है तब तक विकास होता है । लेकिन वही धर्म जब मस्तिष्क तक पहुँच जाय तो विनाश को आमंत्रित कर सकता है । इस लिए युवाओं के हृदय में सर्वधर्म संभाव की भावना विकसित करने की आवश्कता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी के द्वारा शैक्षणिक रैली, भाषण एवं पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ भाषण प्रतियोगिता “युवाओं के प्रति विवेकानंद जी का दृष्टिकोण” विषय पर आधारित था । जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाषण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों को प्रस्तुत किया।

वहीं दूसरी प्रतियोगिता पैंटिंग “युवा: हरित भविष्य के लिए” विषय पर आधारित था । जिसमें युवाओं के द्वारा आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से समाज को पर्यावरण बचाओ और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार चौधरी, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं डॉ अपराजिता राय, सहायक प्राध्यापिका, हिन्दी विभाग शामिल थे । जिन्होंने निर्णायकों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्र- छात्राओं को विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रमों का नेतृत्व डॉ. राहुल मनहर एवं डॉ. कविता रावत ने संयुक्त रूप से किया । मंच संचालन स्वयंसेवक राम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *