व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
किसान सभा का जिला अधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना
Doorbeen News Desk: बिहार राज्य किसान सभा के राज्यव्यापी आहुवाहन पर समस्तीपुर बंगाली टोला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय से दर्जनों किसानों ने नारा लगाते हुए जिला समाहारणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता शंकर राय ने किया सभा को किसान सभा के राज्य महासचिव रामचंद्र महतो, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, जय कृष्ण दत्त एवं भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित करते हुए वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार के किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बिहार के सहकारिता मंत्री किसानों का धान खरीद करने के बदले धान की खेती बंद करने की सलाह दिए जाने की बात पर आक्रोश व्यक्त किया।


10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सोपा गया जिसमें किसानों का कर्ज माफी, धान की खरीद निर्धारित मूल्य पर करने, फसल बीमा लागू करने, खाद की कालाबाजारी बंद कर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने रोसरा CO के भ्रष्टाचार के खुले रूप से जांच कर कार्रवाई करने का प्रमुख था।
प्रतिनिधि मंडल में राम जतन सिंह राकेश किसान सभा के जिला महासचिव, रामबाबू रावत, उपेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण पासवान, अनिल कुमार महतो, रामबाबू यादव, जगत नारायण प्रसाद, संजय कुमार, राम कुमार, राम सागर सिंह, नंदू महतो, अर्जुन कुमार अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे।






