शाहपुर बघौनी शाखा का सम्मेलन संपन्न, नौशाद तौहीदी चुने गये शाखा सचिव

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

शाहपुर बघौनी शाखा का सम्मेलन संपन्न, नौशाद तौहीदी चुने गये शाखा सचिव

Doorbeen News Desk: भाकपा माले का शाहपुर बघौनी शाखा सम्मेलन सोमवार को प्रखंड कमिटी सदस्य मो० एजाज की अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा के पर्यवेक्षण एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में वार्ड 11 में संपन्न हुई। सर्वसम्मति से नौशाद तौहीदी को शाखा सचिव चुन लिया गया।

मौके पर शाद तौहीदी, वलाम तौहीदी, मुखलिश तौहीदी, मिन्हाजुलहक, मो० राशि हुसैन, मो० आले, अकदस तौहीदी, फैयाज तौहीदी, शहवाज तौहीदी आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन के बाद नई शाखा सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले आंदोलन की पार्टी है। पीड़ित को न्याय दिलाने, मौलिक अधिकार की रक्षा, जोर-जुल्म एवं लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ ताजपुर में भाकपा माले अनवरत संघर्षरत रहीं है और आंदोलन के माध्यम से हजारों पीड़ित-परेशान को न्याय दिलाई है। ताजपुर में भाकपा माले को और अधिक मजबूत बनाकर न्याय आंदोलन तेज किया जाएगा।

थर्ड डिग्री टार्चर करने वाले पुलिस-अधिकारी एवं घूसखोर अंचल राजस्व कर्मचारी राॅबिन ज्योति पर कारवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के कर्पूरीग्राम आगमन पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष आंदोलन के माध्यम से मुद्दा उठाने का निर्णय लिया गया।

भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने मधेपुरा में हिना प्रवीन ब्लातकार- हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करने एवं बढ़ते हत्या-अपराध-ब्लातकार की घटना पर रोक लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *