व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
डॉ राणा विश्व विजय सिंह बने श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक
Doorbeen News Desk: स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग, बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निम्नांकित चिकित्सक शिक्षकों, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को स्थानान्तरित करते हुए अधिसूचना निर्गत की तिथि से अगले आदेश तक के लिए स्तम्भ-04 में अंकित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है।
जारी अधिसूचना के अनुसार डा० सुधीर कुमार कर्ण को प्राध्यापक, एनाटॉमी विभाग दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा से प्राध्यापक, एनाटॉमी विभाग अतिरिक्त प्रभार-प्राचार्य, श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय, समस्तीपुर भेजा है।
वही डा० पूनम कुमारी को प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा से प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग अतिरिक्त प्रभार-अधीक्षक, श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, समस्तीपुर किया गया है।
जबकि डा० राणा विश्व विजय सिंह को विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मूर्च्छक सह-प्रभारी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, रोसड़ा, समस्तीपुर से उपाधीक्षक, श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, कार्यालय भेजा गया है।







