व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
बंगरा में पिता पुत्र की सन्दिग्ध मौत, लोगों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की चर्चा!
Doorbeen News Desk: बंगरा थाना क्षेत्र के बहादुरनगर रहीमाबाद में एक ही परिवार के पिता और पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से बीमार है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान गांव के पल्लू ठाकुर (70) और उनके पुत्र रंजीत कुमार (35) के रूप में हुई है। इलाजरत पुत्र का नाम अजीत कुमार (25) बताया गया है।
एक ही परिवार में करीब 16 घंटे के भीतर दो मौतों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव में लोग जहरीली शराब पीने की आशंका जता रहे हैं हालांकि पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे रंजीत कुमार की तबीयत बिगड़ गई।
परिजन उन्हें इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके अंतिम संस्कार में शामिल पिता पल्लू ठाकुर पहले से अस्वस्थ थे। उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई।

हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। लगातार तीन लोगों की बिगड़ती हालत और दो की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। गांव के कुछ लोग जहरीली शराब पीने की आशंका जता रहे हैं लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मृतक परिवार गरीब और मजदूर वर्ग से जुड़ा बताया जा रहा है। अभी तक मृतक परिवार की ओर से पुलिस को औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
इस संबंध में बंगरा थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से घटना की जानकारी मिली है। परिजनों की ओर से सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच की जाएगी।






