रेलवे : राजस्व मामले में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा दूसरे व समस्तीपुर तीसरे स्थान पर

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

रेलवे : राजस्व मामले में पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा दूसरे व समस्तीपुर तीसरे स्थान पर

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर मंडल के अधिक राजस्व देने वाले टॉप 40 स्टेशनों की सूची में सहरसा चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर मुजफ्फरपुर, दूसरे पर दरभंगा, तीसरे पर समस्तीपुर और पांचवें पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन है। समस्तीपुर मंडल ने यह सूची 01 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 तक आरक्षित व अनारक्षित टिकट बिक्री से प्राप्त आय के आधार पर तैयार की है। इसके अनुसार आय में पूर्णिया कोर्ट 13वें, मधेपुरा 17वें, सुपौल 18वें, सिमरी बख्तियारपुर 19वें और बनमनखी 20वें स्थान है।

रक्सौल छठे, जयनगर सातवें, मधुबनी आठवें, सीतामढ़ी नौवें, बेतिया दसवें, सकरी 11वें और नरकटियागंज 12वें स्थान पर है। सुगौली 14वें, बगहा 15वें, चकिया 16वें और बैरगनिया 21वें स्थान पर है। इनके अलावा जनकपुर रोड 23वें, हरिनगर 24वें, ढोली 25वें, रोसड़ा 26वें, मोतीपुर 27वें, हसनपुर 28वें, झंझारपुर 29वें और लहेरियासराय 30वें स्थान पर है। सबसे निचले पायदान पर खुदीराम बोस पूसा स्टेशन है।

खास बात यह कि वैशाली, राज्यरानी, जनहित, जनसेवा, जनसाधारण, कोसी, जानकी, क्लोन, पुणे, दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का सहरसा से विस्तार किए जाने के बाद भी राजस्व के मामले में सहरसा की स्थिति बेहतर रही। राजस्व के मामले में कोसी क्षेत्र के ललितग्राम और राघोपुर स्टेशन से सिमरी बख्तियारपुर व मुरलीगंज स्टेशन आगे हैं। मुरलीगंज जहां 22वें स्थान पर है, वहीं ललितग्राम 31वें और राघोपुर 37वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *