स्थानांतरण पर शिक्षक को किया गया सम्मानित, विगत 12 वर्षों के कार्यकाल की सभी ने की प्रशंसा

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

स्थानांतरण पर शिक्षक को किया गया सम्मानित, विगत 12 वर्षों के कार्यकाल की सभी ने की प्रशंसा

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक मुकेश कुमार मंडल के स्थानांतरण पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की ओर से पाग, चादर, माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षक मुकेश कुमार मंडल के विगत 12 वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा की। कहा गया कि शिक्षक मुकेश विद्यालय व बच्चों के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं।
कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक रमण जी वर्मा, प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन, संकुल समन्वयक पवन कुमार यादव, वरीय शिक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक विकास कुमार, अमित, शुभांकर, प्रमोद, मनोज, हेमराज, सीमा कुमारी, डॉ नीरज, दीपिका, परिधि, विशाखा, नेहा राय, हेमलता, ज्योति, मंजय, रोहित, आरती, कोमल, अभिषेक, सोनी, अनामिका, टोला सेवक रायबहादुर राम सहित छात्र-छात्राओं में सरोज, रविकिशन, मुस्कान, साक्षी, हसीना खातून, मो एहतेशाम, महताब सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *