विवेकानंद के विचार युवाओं को प्रेरित करते हैं ‘विवेकानंद के विचार युवाओं के प्रेरित करते हैं ‘

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

विवेकानंद के विचार युवाओं को प्रेरित करते हैं ‘विवेकानंद के विचार युवाओं के प्रेरित करते हैं ‘

Doorbeen News Desk: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर के एन एस एस इकाई द्वारा ‘ राष्ट्रीय विकास में युवाओं की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ. शिवशंकर राय ने विवेकानंद के जीवन और विचारों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उस समय जब देश परतंत्र था और भारतीय संस्कृति को लोग भूलने थे।

उस समय विवेकानंद जी ने सम्पूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति के महत्व से परिचित कराया। उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। डॉ. संतोष कुमार ने उनके जीवन और विचारों को छात्रों के लिए अनुकरणीय बताते हुए युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराया। डॉ. सुबोध कुमार ने विवेकानंद के कर्मठ जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को उनके प्रेरणादायी विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिये संकल्प लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर संगोष्ठी को प्रो हेमलता कुमारी ,प्रो कुमकुम , प्रो विजय कुमार विमल, प्रो चित्त नारायण यादव और प्रो दिलीप कुमार पांडे ने भी छात्रों को संबोधित किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी का संचालन महाविद्यालय एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने किया, उन्होंने कहा कि आज के जीवन परिवेश ज्ञान का महत्व सर्वोपरि है । विवेकानंद जी के विचारों को अपना कर छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। संगोष्ठी का समापन करते हुए प्रो राम लोचन महतो ने संगोष्ठी में सहभागिता के लिये उप शिक्षकगण और छात्र- छात्राओं को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *