बिहार में 11 आईएएस अफसर का हुआ तबादला, आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को समस्तीपुर DDC बनाया

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

बिहार में 11 आईएएस अफसर का हुआ तबादला, आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को समस्तीपुर DDC बनाया

Doorbeen News Desk: बिहार में नए साल की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 IAS अधिकारियों सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय की टीम में हुआ बदलाव है

नालंदा के नगर आयुक्त रहे 2019 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय से कुछ पुराने अधिकारियों को हटाकर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जैसे ओएसडी अभिजीत कुमार को नरकटियागंज का एसडीओ और कुमार ओमकेश्वर को पटना का एडीएम बनाया गया है।

कृतिका मिश्रा को पटना सदर का एसडीओ, गरिमा लोहिया को बाढ़ एसडीओ, अनिरुद्ध पाण्डेय को दानापुर एसडीओ, आकांझा आनंद को मुजफ्फरपुर पश्चिम एसडीओ और रोहित कर्दम को नौगछिया एसडीओ नियुक्त किया गया है।

वहीं जिन 7 नगर निगमों में आयुक्तों की नियुक्त हुई हैं। उनमें आईएएस शिवाक्षी दीक्षित को बेतिया नगर निगम आयुक्त, निशांत विवेक को बिहार शरीफ नगर आयुक्त, अभिषेक पलसिया गया नगर निगम आयुक्त, पर्थ गुप्ता को मुंगेर नगर आयुक्त, आशीष कुमार को मोतिहारी नगर आयुक्त, किसलय कुशवाहा को भागलपुर नगर आयुक्त और ऋतुराज प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त बने हैं।

इसके अलावा नौ जिलों में नए डीडीसी-आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को समस्तीपुर डीडीसी, लक्ष्मण तिवारी को डीडीसी सारण, श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को पटना डीडीसी, शुभम कुमार को नालंदा डीडीसी, गौरव कुमार को गोपालगंज डीडीसी,

काजले वैभव नितिन को बेतिया डीडीसी, दिव्या शक्ति को भभुआ डीडीसी, श्वेता भारती को खगड़िया डीडीसी और गौरव कुमार को सहरसा डीडीसी नियुक्त हुए हैं। वहीं आईएएस समीर सौरभ को कंफेड एमडी की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी आईएएस 2019 से 2023 बैच के हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *