व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर रेल मंडल में बागमती एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई को RPF ने किया गिरफ्तार
Doorbeen News desk: बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी टीटीई को यात्रियों की सतर्कता और रेलवे की संयुक्त कार्रवाई से पकड़ लिया गया। समस्तीपुर–बरौनी रेलखंड पर उस समय सामने आई, जब आरोपी खुद को अधिकृत टिकट निरीक्षक बताकर ट्रेन में घूम रहा था।पकड़े गए फर्जी टीटीई की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र निवासी हर्षवर्धन भारद्वाज उर्फ चुलबुल के रूप में की गई है।


जानकारी के अनुसार, आरोपी बागमती एक्सप्रेस में सामान्य यात्री के रूप में सवार था, लेकिन टीटीई की तरह व्यवहार करते हुए यात्रियों से टिकट जांच के बहाने रुपये की मांग कर रहा था। उसने अब तक 8 से 10 यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूल लिए थे। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब समस्तीपुर रेल मंडल की अधिकृत टिकट निरीक्षण टीम पीछे से ट्रेन में पहुंची। टीम को देखते ही आरोपी घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। यात्रियों ने भी तत्काल आरोपी की गतिविधियों की जानकारी रेलवे कर्मियों को दी।


पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध पहचान पत्र या नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद रेलवे पुलिस और वाणिज्य विभाग की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी पूरी तरह फर्जी तरीके से टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था। उसके पास से नकद राशि भी बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।





