मुसरीघरारी में NH28 पर कार व बाइक सवार के बीच भीषण टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक

व्हाट्सएप जुडने के लिए यहां क्लीक करें

मुसरीघरारी में NH28 पर कार व बाइक सवार के बीच भीषण टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक

Doorbeen News Desk: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपाली पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल के निकट NH-28 पर शनिवार को KIA Seltos कार और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के दोनों एयरबैग खुल गए।

घायल व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार (32 वर्ष), पिता गोपाल दास, निवासी लाटबसेपुरा, जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *