खानपुर बाजार में पैसा चोरी करते एक चोर धराया, लोगों ने की जमकर धुनाई

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

खानपुर बाजार में पैसा चोरी करते एक चोर धराया, लोगों ने की जमकर धुनाई

Doorbeen News Desk: खानपुर:-थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित हाट में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब हाट आए लोगों ने पैसा चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ दबोच लिया।जबतक लोग कुछ समझ पाते लोगों की भीड़ उक्त चोर पर टूट पड़ी।उसे जमकर पिटाई कर दी।हालांकि इस बीच पकड़े गए चोर लोगों की भीड़ से किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन चोर काफी दूर निकल गया था।जिससे वह दुबारा पकड़ में नहीं आया।जानकारी के अनुसार सोमवार को खानपुर बाजार में हाट लगी थी।एक ग्राहक सब्जी खरीद रहे थे।इसी बीच चोर मौका पाकर ग्राहक के जेब में हाथ डालकर पैसा निकाल लिया।और भागने की कोशिश की।इसी बीच ग्राहक को अहसास हुआ कि उसके जेब में किसी ने हाथ डाला।ग्राहक ने शोर मचाया और उसे दबोच लिया।

मौके पर मौजूद भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी।लेकिन इसी बीच वह लोगों के चंगुल से किसी तरह भाग निकला।बताया गया कि चोर की पिटाई के दौरान चोर चोरी की हुई पैसा जमीन पर फेंक दिया।पैसा तो बरामद हो गया, लेकिन चोर लोगों की पकड़ से भाग निकला।लोगों की माने तो कई बार इस हाट में मोबाइल और पैसा चोरी की घटना घट चुकी है।

इससे पहले भी कई बार मोबाइल और पैसा चोरी करते चोर लोगों की पकड़ में आ चुका है।एक बार एक चोर की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दी गई थी।लोगों ने बताया कि कई लड़कों की अलग-अलग टीम हाट में मोबाइल और पैसा चोरी करने के लिए हाट का चक्कर लगाते रहता है।हाट आए एक व्यवसाई ने बताया कि चोरों की टीम हाट में अक्सर घूमते रहता है।इससे पहले भी कई लोगों का पैसा और मोबाइल हाट से चोरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *