व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रारंभ
Doorbeen News Desk: समस्तीपुर जिला अंतर्गत 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रारंभ की गई। उक्त अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय ट्रे मास के गर्भवती महिलाओं को एमबीबीएस चिकित्सक के द्वारा जांच कर उपयुक्त लैब जांच अल्ट्रासाउंड इत्यादि कराकर गर्भवती महिला में से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला को चिन्हित करना है।


उनका सुरक्षित प्रसव कराया जाना मुख्य उद्देश्य है। ताकि राज्य का मातृ मृत्यु दर केंद्र के अनुरूप हो सके सिविल सर्जन समस्तीपुर के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पूसा में तथा विधानसभा रोसरा के सदस्य वीरेंद्र कुमार के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरहा रोसरा में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


जबकि शेष 14 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां के जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के द्वारा अनुश्रवण रुखसाना खातून के द्वारा किया गया।






