यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। सदर अस्पताल स्थित जेरिएट्रिक वार्ड में 5 व 6 जनवरी को बुजुर्गों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की जाएगी। अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यह शिविर आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गैर संचारी रोग कोषांग के द्वारा यह शिविर आयोजित की जा रही है। जिसमे बुजुर्गों का बीपी, मधुमेह आदि की जांच के बाद चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न अंगों को दुरुस्त रखने के लिए फिजियोथेरेपी भी किया जाएगा। साथ ही दवाओं का वितरण किया जाएगा।