यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में आटा और भूसी के नीचे दबे 400 कॉटन विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार। समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मोहनपुर में छापेमारी करते हुए शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया। जब्त ट्रक में आंटा व भूसा के नीचे शराब छिपाकर ले जाया जा रहा था। जब्त ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जब ट्रक पंजाब से लाने की सूचना है। जिस पर 3504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही 100 पैकेट आंटा एवं 200 पैकेट भूसा लगा हुआ था। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर की पहचान लुधियाना के रायकोट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 प्रेम नगर निवासी बलवंत सिंह के पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बिहार के पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े तनिष्क शो रूम में की डकैती