Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के मोरदीवा स्कूल में पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ कलाम

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर के मोरदीवा स्कूल में पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ कलाम। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। यूथ क्लब के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मिसाइल मैन के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन तनुजा कुमारी व स्मिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन, संयोजक शिक्षक गगन कुमार, उज्जवल बसंत, प्रियंका कुमारी, बाल संसद के प्रधानमंत्री रविकिशन कुमार, यूथ क्लब के अध्यक्ष शुभम कुमार के अलावा शिवानी, जसमिन, सोनम, रिकॉन, खुशी, अविनाश, मुस्कान, जूली, नंदकिशोर, काजल, सूरज सहित अन्य ने संबोधित किया।

कलेक्ट्रेट में महिलाओं को ड्यूटी के दौरान नहीं सताएगी बच्चों की चिंता, खोला गया पालना केंद्र