यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समाहरणालय सभागार में निर्वाचन के समीक्षा के साथ बैठक की करवाई शुरू जी गई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। शस्त्रों का सत्यापन कराने, शस्त्रधारियों को इस कार्य के लिए प्रयाप्त समय देने एवम शस्त्र लाइसेंस रद्द कराने के लिए आवश्यक निर्देश प्रभारी पदाधिकारी शस्त्र शाखा को दिया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवम संशोधन करने संबंधी क्रमशः प्रपत्र 6, 7 एव प्रपत्र 8 के ऑफलाइन आवेदन को अविलंब निस्पादित करने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवम हटाने के लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने का समय 9 दिसंबर तक है।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्रों से संबंधित भवनों का सत्यापन भौतिक रूप से छठ से पूर्व करने का निर्देश दिया गया। वैसे भवनों को चिन्हित करना है, जिसमे निर्वाचन के दौरान अर्धसैनिक बलों को रखा जाएगा। इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान दीपावली, काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर बाजारों में लगने वाली भीड़ पर नजर रखने का सभी थानाध्यक्षों को दिया गया गया। काली पूजा के लिए लाइसेंस देने, पूजा समितियों के साथ बैठक करने एव बाजारों में गश्ती गाड़ी की सक्रियता और बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर आ रही विशेष रेल गाड़ियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। वैसे छठ घाटों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जो रेलवे ट्रैक के बगल में है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकायों छठ पूजा के लिए छठ घाटों की सफाई, बैरिकेटिंग, रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था एव बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय तथा पार्किंग का निर्देश दिया गया। दीवाली के दौरान अगलगी की घटनाएं न हो इसको लेकर जागरूकता बढ़ाने का निर्देश अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के द्वारा विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, खनन, उत्पाद, कारा, गृहरक्षक, नीलाम पत्र, बैंकिंग, कल्याण, सीसीए, औषधि निरीक्षण, कारखाना निरीक्षक, मापतौल, खाद्य संरक्षा अभियोजन एव मानव व्यापार से संबंधित समीक्षा की गई तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया।