दूरबीन न्यूज डेस्क। दुर्घटनाग्रस्त होने से बालबाल बचीं चम्पारण सत्याग्रह ट्रेन। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलाहा हाल्ट के मंगलवार की रात करीब 8 बजे डाउन चम्पारण सत्याग्रह ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होते होते बची। लोको पायलट की सूझबूझ से असामाजिक तत्वों की साजिश नाकाम हो गयी। डाउन ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच का टुकड़ा रख कर असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को दुर्घटना ग्रस्त करने की साजिश की थी। आनन्द विहार से बापूधाम मोतिहारी आ रही गाड़ी संख्या 14010 के लोको पायलट ने ट्रैक पर सिमेंटेड बैंच का बड़ा टुकड़ा देखकर ट्रेन की रफ्तार कम कर दी।
जिससे बैंच से टकराकर ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। चैलाहा हाल्ट के किलोमीटर 169 के समीप डाउन ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने सीमेंट के बैंच का टुकड़ा रख दिया था। जिससे आनंद विहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया गया है कि चालैहां हालट पर रेल यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच रखा गया है। असामाजिक तत्वों ने बैंच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसी का टुकड़ा ट्रैक पर रख दिया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।