दूरबीन न्यूज डेस्क। ब्रिज के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के बीच कम्बल वितरण। जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट द्वारा नि:स्वार्थ सेवा भाव से संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद द्वारा इस कड़ाके की ठंड में शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे रह रहे 40 परिवारों के बीच द उम्मीद ब्लैंकेट डिसटीब्यूशन ड्राइव के पांचवां चरण में टीम द उम्मीद गर्ल्स विंग्स के सदस्य अर्चिता यादव जी के माध्यम से कम्बल वितरण किया गया!
उन्होंने बताया कि इस ठंड में फुटपाथ, खुली आसमान, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग के जीवन में द उम्मीद उम्मीद की एक नई किरण बनी है! द उम्मीद के सचिव नवनीत कुमार ने बताया कि हमारे टीम द्वारा लगातार चिन्हित कर हर उस जरूरतमंद और असहाय लोगों को कम्बल के साथ उन्हें गर्म कपड़ा वितरण किया जा रहा! जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है!
द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार बताया कि द उम्मीद जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर द उम्मीद द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। टीम से जुड़े उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जो इस कार्य में अपना सहयोग और साथ दे रहे हैं!