Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सिंघिया में ज्वेलर दुकान का दीवार तोड़कर और किराना, दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। सिंघिया में ज्वेलर दुकान का दीवार तोड़कर और किराना, दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी। सिंघिया थाना क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही अपराधियों का मनोबल भी बढ़ गया है।बुधवार की रात पिपरा चौक पर बेखौफ चोरों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है।जहाँ पर एक ज्वेलर दुकान के दीवार पर सीढ़ी लगाकर दीवार को काटकर अंदर घुसकर लाखों का जेवरात लूट ले गए। वहीं ज्वेलर दुकान के नीचे तल स्थित किराना दुकान का शटर काटकर भी चोरों ने लाखों कैश व कीमती समान लेकर भाग निकले।चोरों ने उक्त दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा का तार तोड़ते हुए हार्डडिक्स अपने साथ लेकर भाग निकला।

घटना के विषय में बताया गया कि हर दिन की तरह बुधवार की रात दोनो दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह में जब दुकान पर दुकानदार आए तो शटर कटा देखा। इसके बाद वह जब अंदर गया तो किराना दुकानदार ने देखा कि कैश काउंटर टूटा और उसमें से कैश समेत कई कीमती समान के पैकेट गायब मिला। किराना दुकानदार सज्जन ने बताया कि गुरुवार को मार्केटिंग करने के लिए करीब एक लाख तीस हजार नगदी रखे थे, सभी चोरों ने लेकर भाग गया है। वहीं ज्वेलर दुकानदार राजा साह ने बताया कि चोरों ने करीब चार से साढ़े चार लाख रुपए का जेवरात लाॅकर तोड़कर भाग निकला है।

राजा साह ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरों ने मेरे दुकान का शटर काटकर लाॅकर तोड़कर जेवरात की चोरी का अंजाम दे चुका है।वहीं साल भर पहले दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में भी लाखों के जेवरात रखे बैग पिस्टल दिखा कर छीन चुका है। पुलिस ने अब तक किसी भी कांड का उद्भेदन नहीं कर पाया है।जिसके कारण ही अपराधी का मनोबल बढता जा रहा है। पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी करते रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती नियमित नहीं होने का आरोप लगाया है।इस संदर्भ में नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है।कोशिश होगा कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन किया जा सके।