यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर में देशभर के दिग्गज सर्जन तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। लगभग 500 प्रसिद्ध सर्जन सर्जरी की नई तकनीक पर मंथन करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस 24 से 26 नवंबर तक होगा। एसोशिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के बिहार शाखा के द्वारा पहली बार समस्तीपुर में कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा। राज्यस्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस का समस्तीपुर में पहली बार आयोजन होने को लेकर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ जीसी कर्ण ने सोमवार को आईएमए भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में 24 से 26 नवंबर तक शल्य चिकित्सकों का एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ इंडिया के बिहार शाखा का राज्यस्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस पहली बार आयोजित की जा रही है।
कॉन्फ्रेंस की मेजबानी एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया की समस्तीपुर की शाखा के द्वारा आईएमए समस्तीपुर के सहयोग से किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में राज्य भर के लगभग 500 से ज्यादा सर्जन के साथ-साथ कोलकाता और दिल्ली के विशेषज्ञ भाग लेकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और स्नात्कोत्तर के छात्र शल्य चिकित्सा के नये तकनीक पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कार्यशाला के दौरान सर्जरी के नई तकनीकों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही सर्जरी के नयी तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन 24 नवंबर को सर्जरी एवं गाईनी का संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाएगी । जिसमें जटिल रोगों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार जैन मुख्य अतिथि एवं बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ एस एन सिन्हा और आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ बिन्दे कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित होंगे। मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ डीएस सिंह, डॉ आरएन सिंह, डॉ एसी सिन्हा, डॉ एके झा, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ महेश ठाकुर, डॉ सुशांत कुमार, डॉ मोनिका सिंह, डॉ पुष्पा रानी, डॉ शबनम गुप्ता आदि थे।