दूरबीन न्यूज डेस्क। पड़ोदिया पंचायत समिति सदस्य अर्चना कुमारी को हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत, हर्ष।समस्तीपुर के हसनपुर के परोरीया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अर्चना कुमारी को जिला अध्यक्ष अध्यक्ष पिंकी कुमारी के द्वारा हसनपुर का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके मनोयन से हसनपुर में हर्ष व्याप्त है। राजद नेता रामनारायण मंडल, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू भूषण यादव, रमन बाबा, प्रमोद यादव आदि नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है एवं कहा है कि उनके मनोयन से हसनपुर में राजद मजबूत होगा।