व्हाट्सएप से जुडने को यहां क्लीक करें
खानपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक हुआ जख्मी
Doorbeen News Desk: समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर इलमासनगर मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान वारिसनगर के बड़ी बाग निवासी फूलों सहनी के पुत्र श्याम के रूप में की गई है। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
बताया जाता है कि खानपुर मुख्य पथ के खानपुर इलमसनगर के पेट्रोल पंप के समीप युवक का बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो स्टैंट बाजी कर रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ गई एवं युवक बाइक से नीचे सड़क पर गिर गया। बाइक तेज होने कारण युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है। वही युवक खतरे से खाली बताई जा रहा है।








