NHM संविदा कर्मियों का वेतन 2–3 माह से लंबित, आर्थिक संकट गहराया

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

NHM संविदा कर्मियों का वेतन 2–3 माह से लंबित, आर्थिक संकट गहराया

Doorbeen News Desk: पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत बिहार राज्य में स्वास्थ्य उप-केंद्र स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक कार्यरत हजारों संविदा कर्मियों का विगत दो से तीन माह से वेतन भुगतान लंबित है। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर जहाँ नियमित (स्थायी) कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान कर दिया गया, वहीं NHM संविदा कर्मियों को अब तक उनका वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उनमें भारी आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है।

लंबित वेतन के कारण संविदा कर्मियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बैंक EMI, बच्चों की शिक्षा शुल्क, मकान किराया, दवा एवं पारिवारिक आवश्यकताओं का भुगतान करना कठिन हो गया है। लगातार वेतन न मिलने से कर्मियों का मनोबल टूट रहा है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ सकता है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने कहा कि “NHM संविदा कर्मी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। कोरोना काल से लेकर नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक, संविदा कर्मियों ने हर परिस्थिति में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है।

इसके बावजूद वेतन का समय पर भुगतान न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि शीघ्र ही लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो संविदा कर्मियों में असंतोष और बढ़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। संघ ने राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि नव वर्ष से पूर्व सभी संविदा कर्मियों का लंबित वेतन अविलंब जारी किया जाए, ताकि वे आर्थिक संकट से उबर सकें और पूरी क्षमता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे सकें।
संविदा कर्मियों ने सरकार से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।

ललन कुमार सिंह विकास शंकर अजय कुमार सिंह राजीव सिंह त्रिलोकी पांडे शंभू यादव त्रिलोचन पांडे सविता कुमारी नमिता कुमारी विपिन कुमार शुभम कुमार संजय कुमार विकास कुमार दुबे शशांक शेखर अशरफ कमल राहुल पटेल राजेश कुमार सिंह रंजीत यादव फिरदौस आलम रवि रश्मि इत्यादि ने जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *