यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की क्षत विक्षत लाश, नही हो सकी पहचान। समस्तीपुर में थानेश्वर मंदिर के समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक युवक की क्षत विक्षत लाश मिली। इसकी जानकारी। मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। हालांकि किसी ने मृत युवक की पहचान नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि रात में रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक का एक हाथ व कमर के नीचे का हिस्सा घटनास्थल से कुछ दूर पर पड़ा मिला।
चर्चा थी कि ट्रेन की बोगी में फंसकर उक्त हिस्सा चला गया होगा। रेल लाइन पर युवक का शव होने की सूचना आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। घटनास्थल पर मृतक के पहचान से संबंधित कोई सामग्री नहीं मिलने से आरपीएफ व जीआरपी को पहचान में परेशानी हो रही है। फिर भी पहचान की दिशा में प्रयासरत है।