दूरबीन न्यूज। वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान कराया प्रसव। कमर्शियल कंट्रोल से 3:40 पर सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन नंबर 12554 के जनरल कोच जो गार्ड कोच से सटा हुआ है। उसमें एक महिला को बहुत तेज लेबर पेन हो रहा है । इसकी सूचना मिलने पर मेडिकल टीम तुरंत स्टेशन पर पहुंच गई । जिसमें इमरजेंसी डॉक्टर रेखा साहू, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, विकास कुमार ड्रेसर चंदन कुमार एवं एचए पामा कुमारी सम्मिलित थे।
ट्रेन के अंदर ही मेडिकल टीम ने सुरक्षित रूप से डिलीवरी करवाई एवं उचित दवाइयां एवं उपचार देकर मरीज को जांच किया। जिसमें बच्चा एवं माँ पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही उन्हें आगे सहरसा के सफर के लिए रवाना किया गया।