Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रांसजेंडर व्यक्ति का समाकलन, पुनर्वास एवम उनके न्याय तक पहुंच सितारा योजना-2023 विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम

दूरबीन न्यूज डेस्क। ट्रांसजेंडर व्यक्ति का समाकलन, पुनर्वास एवम उनके न्याय तक पहुंच सितारा योजना-2023 विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के द्वारा  समीर कुमार प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश- सहअध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, श्रीमति चंदा लाल, सचिव – जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के ओर से बहादुरपुर, समस्तीपुर, के प्रांगण में ट्रांसजेंडर व्यक्ति का समाकलन, पुनर्वास एवम उनके न्याय तक पहुंच सितारा योजना-2023 विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में  राज किशोर राय, पैनल अधिवक्ता, मो. वारिस अली, PLV, समस्तीपुर,  गोपाल सिंह , बाल संरक्षण पदाधिकारी, सौरभ तिवारी, समाजिक कार्यकर्ता , जिला बाल संरक्षक इकाई समस्तीपुर, ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा कि किन्नरों को समाज के मुख्यधारा में लाने हेतु उनका आई डी कार्ड ,राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही बताया गया की जिले में कुल 18 किन्नरों को जिला पदाधिकारी के द्वारा ट्रांसजेंडर पहचान पत्र निर्गत किया गया है तथा इन के अधिकारों के विस्तृत जानकारी हेतु जिलों के सभी प्रखंडों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर प्रचार प्रसार कराया गया है l लाभार्थिगण विशेष रूप से किन्नरों को इस कार्यक्रम का अधिकाधिक जानकारी प्राप्त हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रभात कुमार सिन्हा, सचिव, कृष्ण दलित उत्थान संस्थान समस्तीपुर ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।