दूरबीन न्यूज डेस्क। दरंभगा से समस्तीपुर में प्रवेश करते ही बदलो बिहार न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत। विलासपुर -हायाघाट से रतवारा- कल्याणपुर- समस्तीपुर में मिथिलांचल बदलो बिहार न्याय यात्रा प्रवेश करते ही ग्रामीण एवं माले कार्यकर्ताओं पदयात्रियों को माला पहनाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। चर्चित बदलो बिहार न्याय यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा समेत दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के माले राज्य कमिटी सदस्य, जिला कमेटी सदस्य कर रहे हैं।
पदयात्रा मालीपुर में जनसंवाद सभा के बाद मुक्तापुर रेल गुमटी, मुक्तापुर स्टेशन, मगरदही घाट होते हुए देर शाम तक समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में रात्री विश्राम को पहुंचेगी जहां से 22 अक्टूबर को जितवारपुर, समस्तीपुर कालेज के पास छात्र संवाद कार्यक्रम करते हुए विशनपुर चौक, मालती चौक होते हुए उजियारपुर के चैता पहुंचकर रात्री विश्राम कर पुनः 23 अक्टूबर को महान कम्युनिस्ट नेता का० रामदेव वर्मा के जन्मस्थल विभूतिपुर के पतैलिया पहुंचकर किसान संवाद कर दो दिन तैयारी कर पुनः विभिन्न सवारी से पटना के मिलर हाई स्कूल में 27 अक्टूबर को विकास सम्मेलन से बड़े आंदोलन की घोषणा से यात्रा का समापन किया जाएगा।