दूरबीन न्यूज डेस्क। बिजली की हो समस्या को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर भी हुई कॉल की सुविधा।
भीषण गर्मी के बीच बिजली का आना जाना लगा रहता है। कहीं फ्यूज उड़ने की समस्या तो कहीं केवल जलने की समस्या होती है।
इसको लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। साथ ही समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण लोगों को घंटों बिजली की समस्या को झेलना पड़ता है।
शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही समस्याओं को देखते हुए विभाग ने अब हर विद्युत शक्ति केंद्र पर फ्यूज कॉल की शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की है। जहां संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता कभी भी कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
प्रमंडल स्तरीय कॉल सेंटर: उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रमंडल स्तर पर एक फ्यूज कॉल सेंटर कार्यरत है। जिसका मोबाइल नंबर 9264456416 है। उपभोक्ता यहां फ्यूज कॉल संबंधित शिकायतें लिखवाते हैं।
इस कॉल सेंटर के अलावा उपभोक्ता अपने विद्युत शक्ति उपकेंद्र में भी फ्यूज कॉल संबंधित शिकायतें लिखवा सकते हैं एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मगरदही विद्युत शक्ति उपकेंद्र : शहर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र मगरदही के लिए मोबाइल लंबर 9065512051 जारी किया है। यहां शहर के गणेश चौक, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार, गुदरी बाजार, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, बायपास रोड, धरमपुर, चकनूर रोड, चीनी मिल चौक आदि के उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जितवारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र: विद्युत शक्ति उपकेंद्र जितवारपुर के उपभोक्ताओं के लिए यह मोबाइल नंबर 7763815581 जारी किया गया है। इसके तहत बहादुरपुर, मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड, मूलचंद रोड, रामबाबू चौक, वॉटरवेज कॉलोनी, हसनपुर, जितवारपुर आदि के उपभोक्ता ही शिकायत कर सकते हैं।
ई- हाउस विद्युत शक्ति उपकेंद्र: विद्युत शक्ति उपकेंद्र ई-हाउस के लिए मोबाइल नंबर 7368800377 जारी किया गया है। यहां शहर के अधिकारी आवास, बारह पत्थर, काशीपुर पटेल मैदान के नजदीक का क्षेत्र, प्रोफेसर कॉलोनी, ताजपुर रोड, सदर अस्पताल एवं इसके आसपास के क्षेत्र के लोग उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
लगुनियां विद्युत शक्ति उपकेंद्र: शहर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र लगुनिया के लिए उपभोक्ता उक्त मोबाइल नंबर 6287395679 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके तहत इस उपकेंद्र से जुड़े मगरदही, मोहनपुर रोड, विवेक बिहार, लखना चौक, तिरहुत अकादमी के नजदीक के क्षेत्र, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी आदि के उपभोक्ता लगुनियां शक्ति उपकेंद्र के मोबाइल नंबर पर ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मोहनपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र: विद्युत शक्ति उपकेन्द्र मोहनपुर के लिए यह मोबाइल नंबर 7763815582 जारी किया गया है। यहां शहर के आदर्शनगर, सोनबरसा चौक, भुईधारा, गैस गोदाम, अमीरगंज, नक्कू स्थान, आजाद नगर कॉलोनी के आसपास के उपभोक्ता विद्युत शक्ति उपकेंद्र के उक्त मोबाइल पर कॉल कर अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते हैं।
https://doorbeennews.com/archives/15837