Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नववर्ष के उपलक्ष में द उम्मीद ने जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण किया

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। नववर्ष के उपलक्ष में द उम्मीद ने जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण किया।बिहार के सबसे कम उम्र के समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट द्वारा संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद के मिशन शिक्षा दान के तहत दलसिंहसराय में मनोकामना मंदिर समीप स्थित द उम्मीद पाठशाला पर नववर्ष के उपलक्ष में स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच द उम्मीद विंटर क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तहत बच्चों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण किया गया!

द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी हमारी संस्थान इस गर्म कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन की है! जो कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों में संचालित द उम्मीद पाठशाला के बच्चों बीच किया जा रहा है! इसके साथ हम लोग स्टेशन, स्लम, बस्तियों जरूरतमंद लोगों के लिए कमल वितरण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं! हमारी इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का द उम्मीद परिवार के ओर से धन्यवाद!
इस मौके पर द उम्मीद दलसिंहसराय के सक्रिय सदस्य बेबी गुप्ता, मुस्कान, प्रियांशी गुप्ता, अनिरुद्ध आदि उपस्थित थे!