Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खतुआहा चकवाखर चौक रेडीमेड कपड़े की दुकान में शनिवार की संध्या बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखा लूट की घटना को अंजाम

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। खतुआहा चकवाखर चौक रेडीमेड कपड़े की दुकान में शनिवार की संध्या बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखा लूट की घटना को अंजाम। खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चकवाखर चौक स्थित बॉयज लूक रेडीमेड कपड़े की दुकान में शनिवार की संध्या बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कीमती कपड़े की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद दोनों अपराधी लुटे हुए कपड़े से भरा थैला लेकर आराम से भाग निकला।जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा।

दोनों ने लगभग 10 से 12 हजार रुपये मूल्य के कपड़े निकलवाए और पैक करवा लिए।जब दुकानदार प्रमोद कुमार ने पैसा मांगा तो, इसके बाद एक बदमाश ने हथियार दिखाकर डराया और सभी कपड़े लूट लिए।लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक नकाब पहने हुए दिख रहा है, जबकि दूसरा युवक अपनी फेस को आधी ढके हुए प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद व्यवसायी ने खानपुर पुलिस को सूचना दी।जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है। इस लूट की घटना से खानपुर थाना क्षेत्र के व्यवसायियों में भय का माहौल बन गया है। घटना शाम करीब 6:45 बजे के आसपास की बताई गई है। स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि शाम में इस तरह की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।