यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संजय ने किया 51वीं बार रक्तदान। इस कड़ी में समस्तीपुर सदर अस्पताल के प्रांगण में अवस्थित ब्लड बैंक भवन में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सचिन अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 51वा रक्तदान किया।
बताते चले कि अधिवक्ता संजय समस्तीपुर जिला के सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता है। पिछले वर्ष 2023 में वर्तमान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता होने का सम्मान भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटेल मैदान के खुले मंच से प्रदान किया था।
रक्तदान के बाद श्री संजय ने बताया आज से 20 बरस पहले रक्तदाता दिवस की घोषणा हुई थी। इस दिवस को सार्थक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है और लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है।
रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है, इसलिए रक्त के अभाव में मौत की राह देख रहे लोगों को बचाने का एकमात्र उपाय नियमित रक्तदान करना ही है। मौके पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा ब्लड बैंक के सुशील कुमार विकास कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
सबसे पहले संजय ने मात्र 18 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान किया था। उसके बाद देश के कोने कोने में आयोजित शिविर में एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर कई जिंदगी को बचाने का कार्य किया है।
बिजली की हो समस्या को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर भी हुई कॉल की सुविधा