Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अभियान : स्लीपर व एसी कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूला जुर्माना

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। अभियान : स्लीपर व एसी कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूला जुर्माना। बिना अधिकृत टिकट के रिजर्व कोच में चढ़ने वाले यात्रियों के विरुद्ध गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया।

सीनियर डीसीएम सूची सिंह के निर्देश पर समस्तीपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में रिजर्व कोचों की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान अनाधिकृत रुप से रिजर्व कोच में बैठे यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया।

इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी व स्लीपर कोच की जांच की गयी। डीसीआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गयी जांच के दौरान सीटीटीआई अवधेश कुमार, टीटीई अविनाश कुमार, कमलेश कुमार आदि ने बारी-बारी से सभी रिजर्व कोचों की तलाशी ली।

इस कड़ी में पहले दिन कुल 26 यात्रियों को रिवर्ज कोच में अनाधिकृत रुप से यात्रा करते पाया गया। जिससे बतौर जुर्माने के रुप में 25 हजार 220 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इससे ट्रेनों में हड़कंप मच गया। सीनियर डीसीएम ने प्रत्येक दिन रिजर्व कोचों की तलाशी लेने का निर्देश दिया है।

बतादें कि इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ होने एवं भीषण गर्मी के कारण अनाधिकृत रुप से यात्री रिजर्व कोच में चढ़ जाते हैं। खासकर इन दिनों एसी कोच में इसकी संख्या काफी हो गयी है।

जिसके कारण इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाती है। लगातार इसकी शिकायत मिलने के बाद अब रिजर्व कोच की तलाशी लेने का आदेश दिया है।

भीषण गर्मी में इन दिनों ट्रेनों के एसी कोच में अधिकांश सरकारी कर्मी का ही कब्जा होता है। इसमें रेलवे के कर्मी के अलावे विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी ट्रेनों से प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए एसी कोच में चढ़ते हैं। जिसके कारण बर्थ रिजर्व करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।

आवंटन का पेंच : डॉक्टरों सहित आधे से अधिक कर्मियों को नही मिला वेतन