Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पीओ मै करियर प्लानर समस्तीपुर से तीन विद्यार्थियों का चयन

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पीओ मै करियर प्लानर समस्तीपुर से तीन विद्यार्थियों का चयन। करियर प्लानर समस्तीपुर में पढ़ रहे आजादनगर निवासी श्री गंगेश प्रसाद सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह , झाकर ( रोसड़ा ) निवासी ललन झा के पुत्र रौशन झा और नागरबस्ती, बेगमपुर निवासी विजय कुमार की पुत्री विद्या चौधरी ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के PO की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

इनकी सफलता पर संस्थान के निदेशक निखिल सर्राफ ने बातचीत के दरमियान बताया कि नए साल के दिन इससे ज्यादा अच्छी खबर और कुछ नहीं हो सकती थी कि हमारे संस्थान के तीन बच्चों ने एक साथ बैंक पीओ की परीक्षा पास की। इसके अलावा कुछ बच्चों का रिजल्ट्स कुछ मार्क्स के कारण रह गया है उन्हें भी हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

अभी SBI mai महा वैकेंसी आ रखी है जिसकी परीक्षा होनी शेष है।। करियर प्लानर एलायंस क्लब से CLERK और PO में इस साल काफी बच्चो के चयन होने की खबर है। तीनों ही बच्चो ने ये काफी कम उम्र में इस परीक्षा को पास किया है जहा से डिपार्टमेंटल प्रमोशन पाकर बच्चे टॉप लेवल मैनेजमेंट तक आसानी से पहुंच सकते है ये उनकी सफलता में चार चांद लगाता है। कल परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही संस्थान और बच्चो के घर पर जश्न का माहोल हो गया।।सभी ने साथ में नए साल के जश्न को मनाया।