Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

2. गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

3. गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

4. गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

05. गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन तथा
गाड़ी सं. 05569 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 02.01.2025 से 01.02.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन परिचालित की जाएगी ।

06. गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 05 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 01.01.2025 से 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 03.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।