Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर शहर में 07 अप्रैल को बिजली रहेगी बाधित, वीआईपी बंगला सहित शहर के इन क्षेत्रों में नही मिलेगी बिजली

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में सात अप्रैल को बिजली बाधित रहेगी । वीआईपी बंगला सहित टाउन टू व थ्री के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी होगी। इसको लेकर विभाग ने सूचना भी जारी कर दिया है। उक्त जानकारी शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेन्द्र ई हाउस से निकलने वाली के 11 केवी फीडर नंबर 2, फीडर नंबर 4 (ईमरजेंसी फीडर) का मेंटेनेंस होने के कारण रविवार की सुबह 7:30 बजे से 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस कारण कोर्ट परिसर के आसपास, समाहरणालय, डीएम आवास, एसपी आवास रोड, अधिकारी आवास, काशीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, केई इंटर रोड, ताजपुर रोड, पटेल मैदान के नजदीक की बिजली उक्त समयावधि में बाधित रहेगी।

[the_ad_group id="2521"]