Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में हुई अगलगी की घटनाओं में चार घर जलकर राख, दो बकरी भी मरी, लाखों की हुई क्षति

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के वार्ड 4 में हुई अगलगी की घटना में कई घर जलकर राख हो गया। घटना में दो बकरी की भी झुलसने से मौत हो गयी।

जबकि लाखों रुपये मूल्य की संपति भी जलकर बर्वाद हो गया घटना गुरुवार रात की बतायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में राजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, विनोद सिंह, युगेश्वर सिंह का घर जलकर राख हो चुका था।

अगलगी की इस घटना में में पीड़ितों के तीन लाख रुपए से अधिक के अनाज, फर्नीचर, कपड़ा व नगद जलकर राख हो गये। इसके अलावा दो बकरी भी झुलसकर मर गई।

घटना की सूचना पर दलसिंहसराय से आयी फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। उजियारपुर सीओ अकाश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति की रिपोर्ट मंगवायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी दुखित हैं। बता दे कि इससे पहले भी उजियारपुर प्रखंड के कई गांव में आग लगी की घटना से लाखों की क्षति हो चुकी है।