समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के सिंघिया ब्लॉक के फुलहड़ा पंचायत के हरिपुर पवड़ा गांव में एक युवक की मौत करंट लगने से हो गयी। मृतक की पहचान हरिपुर पवड़ा के भुल्लर यादव के 30 वर्षीय पुत्र संत राम यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने कहा कि गांव में एक घर मे आग लग गयी थी। जिसके बाद अन्य लोगो के साथ संतराम भी आग बुझाने गया। इसी दौरान संतराम घर लगे बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।