समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरुम में हुई भीषण लूट मामले की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज की गयी है। इस मामले में आठ अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है। इन अपराधियों के द्वारा 10 किलो के गोल्ड एवं डायमंड के ज्वैलरी सहित लाखों रुपए नगदी लूट लिया गया। पुलिस अपने अनुसंधान की गति तेज कर दी है। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को दरभंगा पर क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस ज्वेल्स के प्रबंधक गोपालगंज जिले के दिलीप कुमार गिरी के फर्डब्यान पर पुलिस ने आठ अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार सभी अपराधी हथियार से लैस होकर शोरुम में घुसे। पहले दो अपराधी अंगूठी बनाने की बात कह घुस गया। फिर अन्य अपराधी भी घुस गया। इसके बाद सभी कर्मियों एवं दो ग्राहक को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर फ्रीक्सिंग कमरे में बंद कर दिया। वही अन्य अपराधियों ने शोकेस को तोड़कर उसमें रखे सभी ज्वेलरी को दो झोला में भर लिया। दर्ज मामले में प्रबंधक ने पुलिस को बताया है कि दस किलो गोल्ड एवं डायमंड के ज्वेलरी को लूट कर दक्षिण दिशा में बाइक से फरार हो गया था। ज्वेलरी के अलावे काउंटर में रखे लगभग एक लाख 41 हजार रुपए एवं दोनों ग्राहक से लगभग छह लाख रुपए नकद की भी लूटपाट की गयी। लूटपाट करने आए अपराधियों में तीन नकाब पहना था, जबकि पांच बिना नकाब का ही था। बतादें कि बुधवार की देर शाम सभी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई, जब शो रुम को बंद करने के लिए शटर गिराया जा रहा था। इसी दौरान हथियार बन्द अपराधियों ने घुसकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को डीआईजी बाबू राम ने घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच की। इस दौरान जांच में जुटे अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।