Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कटिहार खगड़िया मुंगेर सुलतानगंज भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ और देवघर के मध्य एक नई ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार- खगड़िया -मुंगेर- सुलतानगंज- भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और देवघर के बीच एक नई ट्रेन 15925/15926 देवघर- डिब्रूगढ़- देवघर एक्सप्रेस (dibrugadh devghar express) (साप्ताहिक) का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी ईसीआर के सीपीआरओ विरेन्द्र कुमार ने दी।

इस नई ट्रेन का शुभारंभ आज दिनांक 01 मार्च 2024 को मोहनपुर से 03509 देवघर-डिब्रूगढ़ उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया। इस नई ट्रेन का नियमित परिचालन डिब्रूगढ़ से 05 मार्चन24 से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को तथा देवघर से 07 मार्च 24 से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 15926 डिब्रूगढ़-देवघर एक्सप्रेस 05 मार्च 2024 से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को डिब्रूगढ से 23.30 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 15925 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 07 मार्च 2024 से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को देवघर से 20.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इस नई ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।