समस्तीपुर। शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शो रुम में बुधवार की भीषण लूट की घटना मामले में तीसरे दिन डीआईजी बाबू राम समस्तीपुर पहुचे। शुक्रवार की दोपहर में डीआईजी बाबूराम अपनी टीम के साथ मोहनपुर रोड स्थित घटना स्थल पहुंचे। फिर एएसपी संजय कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के अलावे पटना STF व अन्य अधिकारियों के साथ शोरूम में जांच के लिए प्रवेश किए। इस दौरान लगभग पौने एक घण्टा तक डीआईजी बाबू राम ने शो रुम के अंदर सघन जांच पड़ताल की। शोरुम के प्रबंधक एवं घटना के दौरान उपस्थित कर्मियों से भी पूछताछ की गयी। फिर समस्तीपुर पुलिस अधिकारियों से भी घटना के अपडेट की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। शोरूम प्रबंधक ने उक्त घटना में आठ बदमाशों ने लगभग दस किलो से अधिक वजन के सोने व हीरे के जेवर सहित लगभग साढ़े सात लाख नकदी रुपए की लूट लेने की जानकारी डीआइजी को दी गई। इस संबंध में डीआईजी बाबू राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लूटे जेवरातों की सूची बनवायी जा रही है। लिखित में आएगा, तब साफ हो पाएगा, कितने राशि मूल्य का लूट हुआ है। अभी तक लिखित रुप से डिटेल नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरोह लगभग चिंहित हो गया है। जल्द ही पुलिस को सफलता हाथ लगेगी।