समस्तीपुर। रेलवे ने मिथिलांचल के लोगों को एक नयी सौगात दी है। मंडल के जोगबनी से दानापुर के लिए मेल एक्सप्रेस चलायी जाएगी। दो मार्च को बेगूसराय से पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मंडल के तीन ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही सरायगढ़ एवं ललितग्राम स्टेशनों पर बायपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता जारी कर बताया कि जोगबनी से दानापुर के बीच ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन दानापुर से खुलने के बाद पाटलिपुत्रा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फाबिसगंज स्टेशनों पर रुकेत हुए जोगबनी तक जाएगी। यह गाडी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं अररिया जिलों में कुल 332 किमी की यात्रा करेगी।
इस गाड़ी के शुभारंभ होने से राज्य के राजधानी से भी जोगबनी से भाया मिथिलांचल की सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएंगे। इसके अलावे मंडल में सहरसा से जोगबनी के बीच भी मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन सहरसा से खुलने के बाद सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशन होते हुए जोगबनी तक जाएगी।
इसकी दूरी 124 किलोमीटर है। जबकि सोनपुर से वैशाली के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन होगा। यह ट्रेन हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो, लालगंज पकड़ी स्टेशनों होते हुए 41 किमी की दूरी तय कर वैशाली तक जाएगी।