Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रिलांयस ज्वेलरी शोरुम में हुई लूटकांड में अंतर्राज्यीय गिरोह के होने की आशंका, बेऊर जेल में भी बंदी से हुई पूछताछ

समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलांयस ज्वेलस के ज्वेलरी शोरुम में हुई भीषण लूटकांड में अंतर्राज्यीय गिरोह के होने की आशंका है। इसको लेकर पुलिस अब विभिन्न जेलों में बंद गिरोह के सरगना के गुर्गों की तलाश में जुट गयी है। साथ ही ज्वेलरी लूटकांड में शामिल लोकल लाइनर की तलाश भी तेज कर दी गयी है। हालांकि घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस को कोई खास सफलता तो हाथ नहीं लगी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि गिरोह की पहचान केसाथ ही कांड उदभेदन के करीब पहुंच चुकी है। (crime news)

लूटे ज्वेलरी की तलाश की जा रही है। इधर, सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पूर्व पश्चिम बंगाल के रायगंज में भी रिलायंस ज्वेलरी के शो रुम में भी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने वहां भी शटर बंद करने के दौरान ही धाबा बोला और लूट की घटना को अंजाम दिया। ठीक उसी तर्ज पर समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलस शो रुम में भी बुधवार की शाम जब शटर बंद किया जा रहा था, तो अपराधियों ने अंजाम दिया। पहले दो घुसे फिर अन्य बदमाशों ने घुसने के साथ ही पिस्टल के बल पर ग्राहक एवं कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद महज 15 से 20 मिनट के अंदर करोड़ों के ज्वेलरी एवं लाखों रुपए नकदी लूट कर झोला में भर फरार हो गया। वहीं पुलिस देहरादून लूटकांड में शामिल एक कुख्यात के सरगना के गुर्गों की भी तलाश की जा रही है। जबकि बेउर जेल में बंद एक कुख्यात के गुर्गों पर भी पुलिस की नजर है। बतायाज ाता है कि अक्टूबर 2023 में भी देहरादून स्थित रिलायंस ज्वेलरी के शोरुम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस पश्चिम बंगाल एवं देहरादून लूटकांड को देखते हुए पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ विशेष बताने से परहेज कर रही है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। घटना के खुलासा के करीब जांच पहुंच गयी है। लूटे ज्वेलरी की तलाश की जा रही है।